देहरादून के परेड ग्राउंड मैदान में पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अशोभनीय बयानबाजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
शाने ए रिशालत के बैनर तले मुस्लिम सेवा संगठन की अगुवाई में रविवार को परेड ग्राउंड मैदान में पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अशोभनीय बयानबाजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में देहरादून एवं आस पास से आठ दस हजार लोगों का हुजूम एकत्रित हुआ जिसमें सभी वक्ताओं ने कहा कि महाराष्ट्र में रामगिरि महाराज नामक व्यक्ति ने खुदा के रसूल पर अभद्र टिप्पणी की है। जिससे मुस्लिम समाज में आक्रोश है। नबी की शान में गुस्ताखी कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सरकार को ज्ञापन दिया गया जिसमे रामगिरि महाराज पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई और कहा कि ऐसा कानून बनाया जाए ताकि कोई किसी धर्म पर कोई असहनीय टिप्पणी न कर सके इस कार्यक्रम में शहर के शाही इमाम एवं मुफ्ती रईस. आसिफ हुसैन. इलियास अंसारी. ज़ाकिर अंसारी . सद्दाम कुरैशी. नईम कुरैशी. अक्की कुरैशी. एवं मुस्लिम सेवा संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सभी सहयोगी वक्ताओं ने जमकर विरोध प्रकट किया और देश में आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की
मुस्लिम समाज आंदोलन को ओर तेज करेगा। खुदा के रसूल पर गलत बयानबाजी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। आगामी दिनों में दिल्ली में इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा।