बिजनौर जिले में 11 सीएचसी और 11 पीएचसी हैं। सभी पर एक-एक कोल्ड वॉर रूम बनाया जा रहा है।
*सीएचसी और पीएचसी पर तैयार होंगे कोल्ड वाॅर रूम*
===========================
बिजनौर। हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सभी सीएचसी और पीएचसी पर कोल्ड वॉर रूम बनाए जाएंगे। इस रूम में चार से आठ बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। कोल्ड वॉर रूम में मरीज के लिए सभी सुविधा की जा रही हैं।
अप्रैल माह से ही पारा बढ़ने लगा है। तापमान बढ़ने से लोगों को भी परेशानी हाेगी। जिले में 11 सीएचसी और 11 पीएचसी हैं। सभी पर एक-एक कोल्ड वॉर रूम बनाया जा रहा है। कुछ केंद्रों पर कोल्ड वॉर रूम बन गए हैं, जबकि कुछ केंद्रों पर ये रूम बनाए जा रहे हैं। कोल्ड वॉर रूम में फ्रिज या घड़ा, कूलर, थर्मामीटर, बेड के ऊपर पंखा, पानी की बोतल, दरवाजे पर पर्दे आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा कमरे का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रखने के निर्देश दिए हैं। इससे अधिक तापमान न हो, इसके लिए कमरे में ही थर्मामीटर लगाया जाएगा। तापमान ठीक होने पर हीट वेव से ग्रसित मरीज का सही से इलाज हो सकेगा। इसलिए सभी केंद्रों पर कोल्ड वॉर रूम तैयार किया जा रहा है।